सॉरी मम्मी-पापा,बस मैं थक गया हूं, अब पढ़ाई नहीं हो रही मुझसे...

सॉरी मम्मी-पापा,बस मैं थक गया हूं, अब पढ़ाई नहीं हो रही मुझसे...

बिलासपुर में कॉलेज छात्र ने पढ़ाई से परेशान होकर फांसी लगा ली....जिस कमरे में उसने फांसी लगाई है उसकी कमरे के बिस्तर पर सुसाइड नोट भी मिला है...जिसमें लिखा है...सॉरी मम्मी-पापा, छोटू, बस मैं थक गया हूं, पढ़ाई अब नहीं हो रही मुझसे...सुसाइड नोट जब्त कर पुलिस दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रही है.,..

बतादें कि छात्र धनेश्वर प्रसाद जायसवाल जांजगीर जिले के पिरदा का रहने वाला था...और बिलासपुर के राजीव विहार कॉलोनी में किराए के मकान में अपने छोटे भाई के साथ रहता था...साथ ही सरकंडा साइंस कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई कर रहा था....

 

Files