‘शाह’ की 150 लोगों की गोपनीय टीम पूरे प्रदेश में फैली

भानुप्रतापपुर
उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर कांग्रेस ने बलात्कारी होने
का आरोप लगाकर जमकर राजनीति की थी। जिसका परिणाम भी बीजेपी को हार के रूप में देखने को मिला था। इस घटना
से सबक लेते हुए बीजेपी विधानसभा चुनाव में एक-एक प्रत्याशी की कुंडली तैयार कर
रही है। यह काम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टीम के जिम्मे हैं…
बतादें कि शाह की
150 लोगों की टीम गोपनीय
तरीके से पूरे प्रदेश में फैली हुई है...जिस भी प्रत्याशी को केंद्रीय चुनाव समिति
फाइनल कर रही उसके छोटे से छोटे विवाद को शाह की टीम खंगालने में जुट जा रही है...पुराना
ऐसा कोई भी मामला जिसमें प्रत्याशी इन्वॉल्व रहा हो उसकी डिटेल निकाली जा रही है...थाने
से लेकर कोर्ट तक हर मामले के रिकॉर्ड पता किये जा रहे हैं। इसके अलावा उसकी समाज
में स्वीकार्यता कितनी है, इसे भी अलग से पता किया जा रहा है। जब टीम प्रत्याशी को हरी झंडी दे रही है,
तभी उसका नाम जारी किया
जा रहा है….
Files
What's Your Reaction?






