मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेधावी छात्रों को दी बड़ी सौगात, 89 हजार विद्यार्थियों के खातों में ट्रांसफर किए 224 करोड़ रुपये

Feb 21, 2025 - 13:17
 0  1
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेधावी छात्रों को दी बड़ी सौगात, 89 हजार विद्यार्थियों के खातों में ट्रांसफर किए 224 करोड़ रुपये

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित एक समारोह में 2023-24 एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 89,710 छात्रों के बैंक खातों में कुल 224 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस योजना के तहत, प्रत्येक छात्र को 25,000 रुपये की सहायता दी जा रही है, ताकि वे अपने लैपटॉप खरीदने का सपना साकार कर सकें।

इस अवसर पर नरसिंहपुर के निजी मल्टीपरपज स्कूल की छात्रा गीता लोधी, जिन्होंने 98% अंक प्राप्त किए, को पहला लैपटॉप दिया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

पहले दी थी ई-स्कूटी, अब चलेगी लैपटॉप योजना  

बता दें कि इससे पहले 5 फरवरी को मध्य प्रदेश सरकार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 7,900 छात्रों को ई-स्कूटी प्रदान की थी। उस समय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि राज्य सरकार मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उस दिन लैपटॉप योजना की भी घोषणा की थी, जिसे अब सफलता से लागू किया गया है।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow