सीएमएचओ ने किया जिले भर की विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

Feb 19, 2025 - 01:38
 0  1
सीएमएचओ ने किया जिले भर की विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

ग्राम केरपानी में किया दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ

अनमोल संदेश, नरसिंहपुर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्याम सिंह ठाकुर ने जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का भ्रमण मंगलवार को किया। भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केरपानी में पहुंचकर बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान 18 फरवरी से 18 मार्च तक स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से संचालित किया जाएगा।

दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत एएनएम, आशा तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता का संयुक्त दल घर- घर जाकर 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को आयु अनुरुप विटामिन ए अनुपूरण और 6 माह से 5 वर्ष तक के चिन्हांकित एनीमिक बच्चों की डिजिटल हीमोग्लोंबिनोमीटर द्वारा फालोअप जांच एवं प्रबंधन करना सुनिश्चित किया जायेगा। अमले द्वारा पिछले दस्तक अभियान में गंभीर बीमारियों से ग्रसित चिन्हांकित किए गए बच्चों का फालोअप करेगी। समुदाय में मिलने वाले बीमार बच्चों की पहचान कर उनका त्वरित उपचार करेगी। गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य संस्था में उपचार के लिए रेफर भी करेगी। इसके साथ- साथ 100 दिवस निक्षय अभियान के अंतर्गत ग्रामों में शतप्रतिशत हितग्राहियों की स्क्रीनिंग की जायेगी। पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जायेंगे। भ्रमण के दौरान सीएमएचओ डॉ. ठाकुर ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाली ग्राम केरपानी की हितग्राही आरती पति रामजी चौधरी से बात कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया और उन्हें समझाईश देकर उनकी शिकायत को बंद किया गया। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र रम्पुरा में आयोजित टीकाकरण सत्र एवं दस्तक अभियान का निरीक्षण किया। 

 इसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टोर में उपलब्ध दवाईयों और प्रसव केन्द्र में हितग्राही को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने रिकार्ड संधारण एवं कोल्ड चेन फोकल प्वाईंट में वैक्सीन की उपलब्धता, वितरण व यूविन पोर्टल पर वैक्सीन की डाटा एण्ट्री का निरीक्षण किया। यहां मौजूद सभी अधिकारी- कर्मचारियों को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर मुकेश रघुवंशी, डाटा मैनेजर टीकाकरण गुंजन शर्मा, संबंधित संस्थाओं में पदस्थ अधिकारी- कर्मचारी, एएनएम, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता कर्मचारी मौजूद थी।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow