Asaram Bapu Indore : कोर्ट की रोक, पर अनुयायियों से मिल रहा है आसाराम

नाबालिग के यौन शोषण का आरोपी आसाराम इंदौर के खंडवा रोड स्थित आश्रम में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है, लेकिन इस दौरान कोर्ट की रोक के बावजूद न केवल अनुयायियों से मिल रहा है, बल्कि प्रवचन भी दे रहा है। हालांकि लोगों के फोन, स्मार्ट वॉच को आश्रम के सेवादार बाहर ही रखवा रहे हैं।

Feb 22, 2025 - 16:26
 0  1
Asaram Bapu Indore : कोर्ट की रोक, पर अनुयायियों से मिल रहा है आसाराम

Asaram Bapu Indore : नाबालिग के यौन शोषण का आरोपी आसाराम इंदौर के खंडवा रोड स्थित आश्रम में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है, लेकिन इस दौरान कोर्ट की रोक के बावजूद न केवल अनुयायियों से मिल रहा है, बल्कि प्रवचन भी दे रहा है। हालांकि लोगों के फोन, स्मार्ट वॉच को आश्रम के सेवादार बाहर ही रखवा रहे हैं। 

सूत्रों ने बताया आसाराम के प्रवचन सुनने रोज एक हजार से ज्यादा अनुयायी आ रहे हैं। आरोपी आसाराम का शुक्रवार का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो सामूहिक रूप से अनुयायियों से मुलाकात करते दिख रहा है। इंदौर के आश्रम के बाहर तैनात गार्ड किसी को भी रुकने नहीं देते। दोपहर 2 बजे के बाद आश्रम में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है क्योंकि संत आसाराम प्रवचन देता है। गार्ड आश्रम से लगभग 300 मीटर पहले ही लोगों के मोबाइल फोन बंद करवा देते हैं और स्मार्ट वॉच जमा करा ली जाती है। टीन शेड के नीचे, जिसे पूरी तरह सफेद चादर से ढंका जाता है, वहां आसाराम प्रवचन दे रहा है। 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं। एक पुलिस जवान आसाराम के बाईं ओर और एक सीआरपीएफ की ड्रेस में जवान दाईं ओर तैनात रहता है। दो कैमरों से रिकॉर्डिंग भी की जाती है। एक सेवादार ने बताया बापू का लाइव सत्संग चल रहा है। जो लोग नहीं आ सके, वे अन्य आश्रमों में सत्संग सुन रहे हैं। वहां इस व्यवस्था की जिम्मेदारी सेवादारों को सौंपी गई है। 

महाकुंभ बहुत बड़ा हो गया 

प्रवचन में आसाराम ने महाकुंभ को लेकर बात की। कहा कुंभ पहले की तुलना में बहुत बड़ा हो गया है और इसकी रिपोर्ट मीडिया में भी दिखाई जा रही है। करोड़ों लोग पहुंच चुके हैं। आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। परोपकार, श्रद्धा, समता और विश्वास से हर कार्य संभव है। श्रद्धा और विश्वास के बिना मनुष्य जी भी नहीं सकता। प्रवचन के दौरान सेवादार लोभान और गुगल की धूनी देते हैं। 

मिलने पहुंच रहे नेता-व्यापारी 

आश्रम सूत्रों के अनुसार सामान्य समर्थकों के अलावा कुछ नेता और बड़े व्यापारी भी रात में उससे मिलने आश्रम पहुंचते हैं। कोर्ट ने 7 जनवरी को संत आसाराम को 31 मार्च तक की जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अनुयायियों से मिलने की सख्त मनाही की है। उसे देश में कहीं भी इलाज की अनुमति दी है, चाहे वह हॉस्पिटल हो या आश्रम। वो स्वास्थ्य लाभ लेने इंदौर के खंडवा रोड स्थित आश्रम आया है। कब तक रहेगा, यह तय नहीं है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow