PM Modi Bageshwar Dham : पीएम मोदी आगमन के लिए तैयार बागेश्वरधाम, करेंगे अस्पताल का शिलान्यास
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छतरपुर के बागेश्वरधाम में एक कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने वाले है। पीएम मोदी आज दोपहर 2 बजे गढ़ा स्थित बागेश्वरधाम में मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे।

PM Modi Bageshwar Dham : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छतरपुर के बागेश्वरधाम में एक कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने वाले है। पीएम मोदी आज दोपहर 2 बजे गढ़ा स्थित बागेश्वरधाम में मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे।
भारी पुलिस बल तैनात
पीएम मोदी के आगमन को लेकर बागेश्वरधाम में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पीएम मोदी बागेश्वरधाम में 218 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी ने इलाके को अपने घेरे में ले लिया है। इसके अलावा इलाके में करीब 6 हजार सुरक्षाकर्मीयों को तैनात किया गया है।
प्रधानमंत्री का दौरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को सुबह 11:20 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के आईएएफ बीबीजे विमान से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:30 बजे उनका विमान खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री 12:35 बजे एमआई हेलीकॉप्टर से छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां उनका हेलीकाॅप्टर 12:55 बजे लैंड करेगा। प्रधानमंत्री मोदी 1 बजे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे, जहां वे चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2 बजे वे गढ़ा हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे और 2:05 बजे वहां पहुंचेंगे। 2:10 बजे प्रधानमंत्री मोदी खजुराहो एयरपोर्ट के लिए एमआई हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे। 2:30 बजे उनका विमान खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचेगा।
भोपाल पहुंचने का समय
प्रधानमंत्री मोदी 2:35 बजे आईएएफ बीबीजे विमान से खजुराहो एयरपोर्ट से भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे और 3:35 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। भोपाल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 6:15 बजे तक कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में रहेंगे। इसके बाद वह रात्रि विश्राम के लिए राजभवन जाएंगे।
Files
What's Your Reaction?






