देश के दिल में मोदी...

देश के दिल में मोदी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल दौरे पर हैं...थोड़ी देर में वह जंबूरी मैदान में होने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे...2008 से बीजेपी हर 5 साल में कार्यकर्ता महाकुंभ कर रही है...BJP का दावा है कि महाकुंभ में प्रदेश भर से 10 लाख कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं...आज प्रदेश में चल रही है जनआशीर्वाद यात्राओं का समापन भी है...इन यात्राओं के माध्यम से पहले सीनियर नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा तो अब पीएम मोदी ने इन कार्यकर्ताओं को मिशन-23और 24 के लिए पूरी तरह से रिचार्ज कर देंगे....

Files