'मुझे भी ऑफर मिला था, लेकिन...', बजरंग-विनेश की राजनीति में एंट्री के बीच साक्षी मलिक का बड़ा बयान

Sep 6, 2024 - 16:10
 0  1
'मुझे भी ऑफर मिला था, लेकिन...', बजरंग-विनेश की राजनीति में एंट्री के बीच साक्षी मलिक का बड़ा  बयान

भारत की पूर्व पहलवान विनेश फोगाट ने निजी कारणों का हवाला देकर भारतीय रेलवे से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं। वहीं, टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजंरग पूनिया के भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। इस बीच बजरंग और विनेश को लेकर रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का बयान भी सामने आया है।उन्होंने कहा, 'किसी पार्टी में शामिल होना उनकी निजी पसंद है। मेरा मानना है कि हमें त्याग करना चाहिए। हमारे आंदोलन और महिलाओं के लिए लड़ाई को गलत धारणा नहीं दी जानी चाहिए। मेरी तरफ से आंदोलन जारी है। मुझे भी ऑफर मिले थे, लेकिन मैं अंत तक देखना चाहती थी कि मैंने क्या शुरू किया है। जब तक फेडरेशन की सफाई नहीं हो जाती और महिलाओं का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी। यह लड़ाई वास्तविक है और यह जारी रहेगा।'विनेश ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का यादगार और गर्व से भरा समय रहा। मैंने रेलवे की सेवा से खुद को अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के संबंधित अधिकारियों को अपना इस्तीफा भेज दिया है।' विनेश ने लिखा, 'मैं रेलवे द्वारा देश की सेवा करने का मौका दिये जाने के लिये सदैव भारतीय रेलवे परिवार की आभारी रहूंगी।' विनेश ने पेरिस ओलंपिक में 50 किलो के स्वर्ण पदक के मुकाबले से ठीक पहले अयोग्य करार दिए जाने के कारण कुश्ती से संन्यास ले लिया था। उनकी अपील को खेल पंचाट ने खारिज कर दिया था।

विनेश और बजरंग के हरियाणा विधानसभा में चुनाव लड़ने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश को दादरी से टिकट दिया जा सकता है, जबकि बजरंग को किसी जाट बहुल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इससे पहले हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने विनेश पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अगर विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती है, तो हमें क्या दिक्कत होगी। उन्होंने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के उकसाने से ही पहलवान आंदोलन चल रहे थे, नहीं तो उसका फैसला भी हो जाता।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow