मुझ पर भी डोरे डालने की कोशिश की गईःभार्गव

Sep 25, 2023 - 08:08
 0  1
मुझ पर भी डोरे डालने की कोशिश की गईःभार्गव

मध्यप्रदेश बीजेपी के सीनियर नेता और प्रदेश सरकार के मंत्री,रहली विधायक गोपाल भार्गव एक बार फिर सुर्खियों में हैं...उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मुझ पर भी डोरे डालने की कोशिश की। लेकिन मैंने कहा कि यह माल टिकाऊ है, बिकाऊ नहीं... लेकिन आज कल तो आदमी जरा से में बिक जाते हैं..उन्होंने कहा कि 20 साल तक विपक्ष में रहा। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह 10 सालों तक मुख्यमंत्री रहे। श्यामा चरण शुक्ल मुख्यमंत्री रहे, मोतीलाल वोरा मुख्यमंत्री रहे, मैं 20 साल विपक्ष में रहा। गोपाल भार्गव के लिए भी उन्होंने डोरे डालने की कोशिश की तो मैंने कहा कि यह माल टिकाऊ है ये माल बिकाऊ नहीं है। ये उमा भारती की पार्टी का आदमी है। प्रहलाद जी और कल्याण सिंह की पार्टी के आदमी हैं हम लोग...दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चौरई में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया...कार्यक्रम में मंत्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 26 जनवरी 2024 से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि जो अभी 12000 मिलती है, वह बढ़कर 24000 रुपए की जाएगी। जिससे कि हमारे किसान अपनी खेती का धंधा दोगुना कर सकेंगे....

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow