स्टेडियम ग्राउंड पर बने इंडोर हॉल को बैडमिंटन खेलने के लिए खोले जाने की मांग

अनमोल संदेश, निवाड़ी
जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउंड पर खेल के लिए बनाए गए इनडोर हॉल को बैडमिंटन खेलने के लिए खोले जाने की मांग खिलाडिय़ों के द्वारा की जा रही है। जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउंड का निर्माण कार्य पिछले लगभग 10 वर्षों से हो रहा है जिसका कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है।
स्टेडियम ग्राउंड के निर्माण का कार्य जिला बनने से पहले प्रारंभ हुआ था उसके बाद निवाड़ी जिला बन चुका है तथा निवाड़ी जिले का कलेक्ट्रेट भवन भी बनकर लगभग पूर्ण हो चुका है लेकिन स्टेडियम ग्राउंड का कार्य अभी तक चल रहा है हालांकि स्टेडियम ग्राउंड निर्माण का कार्य क्यों धीमी गति से चल रहा है इसका आज तक कोई कारण पता नहीं लग सका है जबकि हमेशा केवल एक ही बात बताई जाती है कि अभी निर्माण कार्य चल रहा है हालांकि स्टेडियम का काफी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा स्टेडियम ग्राउंड पर एक इनडोर हॉल भी बनकर तैयार हो चुका है और यह हॉल बैडमिंटन खेल के लिए बहुत ही उपयुक्त माना जा रहा है हालांकि इससे पहले यूनियन हाल का उपयोग बैडमिंटन के लिए किया जाता था लेकिन यूनियन हाल का अटल सभागार में परिवर्तित होने के उपरांत अब इसका उपयोग खेल के लिए नहीं हो पा रहा है और उसके स्थान पर अब एक नया इनडोर हॉल तैयार किया गया है जहां पर बैडमिंटन खेला जा सकता है लेकिन पिछले काफी समय से इस इनडोर हॉल में भी ताला लगा के रखा गया है जबकि नगर के कई बैडमिंटन खिलाड़ी बैडमिंटन खेलने के लिए परेशान हो रहे हैं।
जिला मुख्यालय पर एक भी इनडोर स्टेडियम नहीं है जहां पर बैडमिंटन खेला जा सके जिसके चलते नगर के कई बैडमिंटन के खिलाड़ी शासकीय महाविद्यालय में जाकर बैडमिंटन खेलते हैं लेकिन वहां भी बैडमिंटन खेल के लिए उपयुक्त मैदान नहीं होने से खिलाडिय़ों को भारी परेशानी होती है और इसी वजह के चलते खिलाडिय़ों के द्वारा स्टेडियम ग्राउंड पर बने इनडोर हॉल को बैडमिंटन खेल के लिए खोले जाने की मांग की जा रही है।
स्टेडियम और स्टेडियम ग्राउंड पर बना रहे इनडोर स्टेडियम का अभी निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका पजेशन अभी नगर परिषद को नहीं मिला है और जैसे ही नगर परिषद को पजेशन मिलेगा खिलाडिय़ों के लिए तत्काल इनडोर स्टेडियम खोल दिया जाएगा।
-गुलाब अहिरवार, अध्यक्ष नगर परिषद निवाड़ी
Files
What's Your Reaction?






