भोपाल में डरा रहा डेंगू का डंक,565 के पार पहुंचा आंकड़ा

भोपाल : राजधानी भोपाल में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। हाल ये हैं कि, बीते 8 से 10 दिनों में डेंगू के 15 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब डेंगू घनी आबादी वाले इलाकों में पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे में दो और नए मामले सामने आने के बाद शहर में इनकी संख्या 565 हो गई है।
अगर पिछले हफ्ते की बात करें तो डेंगू के मरीजों की संख्या 10 से अधिक दर्ज की गई थी। इसके बाद अब शहर के शाहजहानांबाद और ऐशबाग इलाके में डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों के बाद डेंगू का आंकड़ा 565 पहुंच गया है। डेंगू का कहर बाहरी इलाकों की जगह अब घनी आबादी में भी फैल रहा हैं। चिकित्सको ने सावधानी बरतने की सलाह दी हैं। जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि नागरिक घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, और रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।
कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें।
Files
What's Your Reaction?






