सड़क निर्माण बना आफत धूल बनी बीमारियों का कारण

भोपाल : भोपाल इस समय बीमारी का घर बनता नजर आ रहा है रॉयल मार्केट ,तीन मोहरा, शाहजहानाबाद, भोपाल टॉकीज, नादरा बस स्टैंड चौराहा ,अल्पना टॉकीज तक सड़क मार्ग का कार्य चालू है लेकिन सड़क निर्माण कंपनी जिस गति से काम कर रही है शायद कछुआ भी तेज चलता होगा। जिस प्रकार का यह काम चल रहा है रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे, चेंबर के ढक्कन खुले हुए धूल उड़ती हुई 24 घंटे धूल का गुबार बना हुआ रहता है मानो सर्दी में भयंकर कोहरा छाया हुआ रहता है वैसे नादरा बस स्टैंड के चारों तरफ धूल का कोहरा बना रहता है सड़क कार्य निर्माण कंपनी द्वारा पानी का छिड़काव नहीं किए जाने के कारण भोपाल मेन रेलवे जाने वाले,हमीदिया रोड पर कई हॉस्पिटल में आने जाने वाले मरीज एवं उनके परिजन तथा आम जनता परेशान हो रही है और ना ही किसी जनप्रतिनिधि को आम जनता रहवासी एवं दुकानदारों के स्वास्थ्य के बारे में किसी प्रकार की कोई चिंता है।
Files
What's Your Reaction?






