विनेश फोगाट के कांग्रेस में जाने पर बृजभूषण शरण सिंह से लेकर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने बोली ये बात

Sep 7, 2024 - 13:24
 0  1
विनेश फोगाट के कांग्रेस में जाने पर बृजभूषण शरण सिंह से लेकर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष  ने बोली ये बात

कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि ‘अब ये साफ़ हो गया है कि खिलाड़ियों के आंदोलन के पीछे कांग्रेस थी.

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को साक्षात्कार में कई बातें कहीं.

जहां विनेश फोगाट को कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना से टिकट दिया है तो वहीं बजरंग को पार्टी में ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का कार्यकारी चेयरमैन बनाया गया है

कांग्र में शामिल होने के बाद फोगाट ने बृजभूषण के ख़िलाफ़ ‘लड़ाई को जारी रखने और इसे अंजाम तक पहुंचाने’ की बात कही, साथ ही बीजेपी पर भी निशाना साधा.विनेश फोगाट के कांग्रेस में जाने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से एक साक्षात्कार में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “18 जनवरी 2023 को जब जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन शुरू हुआ था, तो मैंने पहले ही दिन कहा था कि ये खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है इसके पीछे कांग्रेस है. ख़ासतौर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इसके पीछे हैं.”

पूर्व भाजपा सांसद ने कहा, “आज यह बात सच भी साबित हुई कि हमारे ख़िलाफ़ इस षड्यंत्र में दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस शामिल थी.”

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow