घटिया सामग्री से किया जा रहा नाले का निर्माण

अनमोल संदेश, सारनी
नगर पालिका परिषद सारनी के निर्माण कार्य हमेशा सुर्खियों में रहते हैं ऐसा ही एक कार्य नगर पालिका परिषद सारनी के वार्ड डॉक्टर जाकिर हुसैन वार्ड 04 में बनाए जा रहे नाले में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है।
यहां ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्यों के दौरान जमकर अनियमितता-धांधलेबाजी बरती जा रही हैं। प्रशासक काल के दौरान बनाए जा रहे नाले में सामग्री की बचत करने के लिए कम एमएम के सरिया उपयोग किया जा रहा है। जिस हिसाब से रिटनिंगवॉल का निर्माण हो रहा उस हिसाब से इसका लंबा चलना मुश्किल दिखाईं पढ़ रहा है। निर्माण में मिट्टी युक्त रेता का भी उपयोग हो रहा है। प्रशासक काल के दौरान नगर पालिका परिषद सारनी की देखरेख में सारनी के किसी ठेकेदार के द्वारा बनाए जा रहे बड़े नाले में घटिया निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि घटिया निर्माण कार्य की जानकारी जिम्मेदारों को नहीं है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी आंखें बंद किए हुए हैं।
Files
What's Your Reaction?






