हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह हुआ पूजन और भंडारा

Apr 24, 2024 - 12:37
 0  1
हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह हुआ पूजन और भंडारा

अनमोल संदेश, सारनी  

मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। नगर के विभिन्न हनुमान मंदिर में सुबह से पूजा पाठ करने के लिए श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा। हनुमान मंदिर में अखंड रामायण, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इसके बाद हवन कर आहुति दी गई। थाने के पास वाले संकट मोचन हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

वही पावर प्लांट के हनुमान मंदिर में 11 दिनों से लगातार हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था। जिसका समापन करने के बाद विधिवत हवन पूजन कर प्रसादी वितरण की गई। 

स्टेट हाईवे के किनारे बने पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रद्धालु भक्तों ने पूजा पाठ की। यहां पर शाम के समय भंडारा प्रसाद बांटा गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह नगर के अन्य मंदिरों में भी हवन पूजन कर प्रसादी वितरण की गई। हनुमान जन्मोत्सव पर नगर में चारों तरफ हनुमान जी की जय जयकार की गूंज सुनाई दे रही थी। इधर मोरडोंगरी, बाकुड़,लोनिया, खेरवानी सहित अन्य गांव में हनुमान जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow