इंदौर में शराबी युवक ने मचाया उत्पात, पुलिसकर्मी से की हाथापाई

Sep 10, 2024 - 13:59
 0  1
इंदौर में शराबी युवक ने मचाया उत्पात, पुलिसकर्मी से की हाथापाई

युवक पर तीन पुलिसकर्मी भी काबू नहीं कर सके। जोर-जोर से चिल्लाते हुए आरोपी एसआई की वर्दी खींच रहा था। उसने एसआई को धक्का भी दे दिया। एसआई की उम्र अधिक है, इसलिए युवक उन पर हावी हो रहा था। गिरने के कारण एसआई की वर्दी फट गई और बटन भी टूट गए।इंदौर में रामबाग ब्रिज चौराहे के पास एक शराबी उत्पात मचा रहा था। ट्रैफिक पुलिस के एसआई और जवान उसे रोकने गए तो युवक उनसे भी हाथा-पााई करने लगा और एसआई की वर्दी फाड़ दी। युवक की शिकायत एमजी रोड थाने पर की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैै।

घटना मंगलवार की हैै। चौराहे पर एसआई नाथूराम दोहरे और दो आरक्षक ड्यूटी दे रहे थे। एक युवक चौराहे पर आया। वह नशे में धुत था। वह वाहनों को रोकने लगा। वह ऊटपटांग हरकतें करते लगा। इससे यातायात बाधित होने लगा तो एसआई दोहरे युवक को समझाने पहुंचे।युवक उनसे हुज्जत करनेे लगा। एसआई ने जोर से उसे धक्का दिया। इसके बाद युवक भी तैश में आ गया। उसने एसआई की वर्दी पकड़ ली और झूमाझटकी करने लगा। इस बीच युवक का एक और साथी आ गया और उसने भी हुज्जत शुरू कर दी। चौराहे पर तैनात दो ट्रैफिक जवान भी आए और मामला शांत कराया।

धक्का देकर गिरा दिया

युवक पर तीन पुलिसकर्मी भी काबू नहीं कर सके। जोर-जोर से चिल्लाते हुए आरोपी एसआई की वर्दी खींच रहा था। उसने एसआई को धक्का भी दे दिया। एसआई की उम्र अधिक है, इसलिए युवक उन पर हावी हो रहा था। गिरने के कारण एसआई की वर्दी फट गई और बटन भी टूट गए। युवक को दूसरे ट्रैफिक जवानों ने राहगिरों की मदद से पकड़ा। यह घटना एमजी रोड थाने से 400 मीटर दूरी पर हुई।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow