पहली राजगढ़ में प्रदीप मिश्रा की कथा, बांटे जाएंगे रुद्राक्ष, ये रहेगा समय...

कुबरेश्वर धाम के कथा वाचक
पंडित प्रदीप मिश्रा की आज
से राजगढ़ में शुरू हो रही
है...पहली बार प्रदीप मिश्रा राजगढ़ में शिवमहापुराण की कथा सुनाएंगे... जिसमें देश
भर से करीब पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है...इसी हिसाब से कथा
स्थल पर व्यवस्था की गई है...राजगढ़ से ब्यावरा जाने वाले हाईवे पर 4 किलोमीटर दूर चौकी ढाणी के
सामने स्थित ग्राउंड में डोम बनाया गया है...कथा 23 अगस्त तक चलेगी...इसका समय
दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा...5 दिन की कथा के बाद 23 तारीख की शाम को प्रसादी का वितरण किया
जाएगा...इसके अलावा कथा स्थल के पास ही 31 फीट का रुद्राक्ष का शिवलिंग
बनाया गया है...जिसके लिए नेपाल से 6 लाख रुद्राक्ष बुलवाए गए हैं...शिवलिंग
और रुद्राक्ष को कथा के दौरान अभिषेक कर अभिमंत्रित किया जाएगा...जिसके लिए
हरिद्वार से 11 हजार लीटर गंगा जल बुलवाया है...आयोजन के बाद श्रद्धालुओं
को यहां रुद्राक्ष बांटे जाएंगे...आयोजकों ने लोगों से कथा में सोने और चांदी के
आभूषणों को पहनकर नहीं आने की अपील की है....
Files
What's Your Reaction?






