पंडित धीरेंद्र शास्त्री भोपाल में सुनाएंगे हनुमान कथा, लेकिन कब ?

Sep 2, 2023 - 12:56
 0  1
पंडित धीरेंद्र शास्त्री भोपाल में  सुनाएंगे हनुमान कथा, लेकिन कब ?

 

भोपाल में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान कथा सुनाएंगे...15 सितंबर से कथा शुरू होगी, जोकि 17 सितंबर तक चलेगी...16 सितंबर को पंडित शास्त्री का दिव्य दरबार भी लगेगा, जबकि 14 सितंबर को शोभायात्रा निकलेगी...कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है...तैयारियां भी उसी हिसाब से की जा रही है...।

बता दे कि धीरेंद्र शास्त्री की भोपाल में पहली बार बड़े स्तर पर कथा हो रही है...इसका आयोजन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कर रहे हैं...करोंद के पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित ग्राउंड में ये कथा होगी...यहां पर बड़े पंडाल भी लगेंगे, ताकि, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो...इसी मैदान में जून महीने में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा सुना चुके हैं...इस आयोजन में देशभर से लाखों श्रद्धालु आए थे...।



Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow