मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आदेश जारी 16 नवंबर शाम से 17 नवंबर तक शराब की दुकान पूर्णत बंद रहेगी

  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आदेश जारी  16  नवंबर शाम से 17  नवंबर तक शराब की दुकान  पूर्णत बंद रहेगी

17 नवंबर के दिन मध्यप्रदेश में   विधानसभा चुनाव के मतदान होने वाले हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है। इतना ही नहीं जिले में मतदान और मतगणना के लिए शुष्क दिवस यानी ड्राई डे घोषित कर दिया गया है। ऐसे में 3 दिनों तक मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री पर प्रतिबंद लगा दिया गया है। ऐसे में मध्यप्रदेश में सभी देशी विदेशी शराब दुकाने बंद रहेंगी।

 विधानसभा चुनाव के चलते आज शाम 6 बजे से 17 नवंबर और 3 दिसंबर के दिन ड्राई डे मनाया जाएगा। ऐसे में शराब की बिक्री पर पूर्णत प्रतिबन्ध रहेगा।


निर्वाचन आयोग के द्वारा आदेश जारी

इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने आदेश जारी किए हैं। जो आदेश जारी किया गया है उसके मुताबिक, विधानसभा निर्वाचन के मतदान के 48 घंटे पूर्व से यानी आज शाम 6 बजे से 17 नवंबर को मतदान समाप्ति तक और उसके बाद 3 दिसंबर यानी मतगणना के दिन पूरे दिन के लिए सम्पूर्ण जिले में ड्राय डे रहेगा।

Files