मध्य प्रदेश चुनाव के होने वाले मतदान में वोटिंग पर्ची खुद से कैसे डाउनलोड करे

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर यानि कल के दिन प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है इसके लिए चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर के दिन घोषणा की थी साथ ही प्रदेश के वोटर्स के बारे में भी जानकारी दी थी। 17 नवंबर के दिन होने वाली वोटिंग के लिए इन मतदाताओं की पर्ची भी जारी की जा चुकी है।
दरअसल, वोट डालने के लिए वोटिंग पर्ची की जरूरत पड़ती है। सामान्यतः चुनाव आयोग वोट डालने के 3-5 दिन पहले ही मतदाता पर्ची वोटर्स के घर पर पहुंचा देता है लेकिन किसी कारणवश आपके पास यदि पर्ची नहीं पहुंची है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट के इस दौर में आप खुद अपनी वोटिंग स्लिप डाउनलोड कर सकते है। बस इसके लिए कुछ बातों को जानना आवश्यक है।
ऐसे आप स्वयं ऑनलाइन वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकते है
वोटिंग स्लिप डाउनलोड करने के लिए मतदाता के पास इंटनेट का कनेक्शन या मोबाइल डाटा होना चाहिए।
इसके साथ ही मतदाता के पास अपना मोबाइल नंबर जो वोटर कार्ड में रजिस्टर्ड हो। साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से जारी वोटर कार्ड या फिर एपिक नंबर हो।
यदि ये सब भी नहीं है तो वोटर को अपना विधान सभा क्षेत्र और अपनी डिटेल जानकारी हो। इतना होने के बाद वोटर स्लिप डाउनलोड करने के लिए ये प्रोसेस फॉलो करना होगा
मतदाता पर्ची डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ब्राउजर पर इलेक्शन आयोग की ऑफिशियल बेवसाइट https://voters.eci.gov.in/ को सर्च करना होगा।
Files
What's Your Reaction?






