ज्ञानस्थली विद्यालय में बच्चों से पठानी सूट हिजाब में करवाया गया ईद का कार्यक्रम,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जताया विरोध

ज्ञानस्थली विद्यालय में बच्चों से पठानी सूट हिजाब में करवाया गया ईद का कार्यक्रम,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जताया विरोध

अनमोल संदेश, रीवा

सिरमौर चौराहे स्थित ज्ञानस्थली विद्यालय में पढऩे बाले बच्चों को मैसेज भेजकर बच्चो को हिजाब, कुर्ता पैजामा, जैकेट्स, टोपी पहनकर बुलाया गया था जिस पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं को जानकरी मिलने पर विद्यालय परिसर में पहुंचे जहां पर देखा कि नर्सरी क्लास के कुछ बच्चे हिजाब टोपी पहनकर स्कूल आ रहे थे बच्चों से जानकारी मिली कि स्कूल प्रशासन द्वारा इस तरह के कपड़े पहनने की छूट दी गई और बच्चों के द्वारा बताया गया कि आज विद्यालय में ईद का कार्यक्रम मनाया जाएगा तब संगठन के द्वारा स्कूल प्रशासन से तुरंत बात की गई जिसमें पहले तो स्कूल प्रशासन द्वारा गोल-मोल जवाब दिया गया लेकिन संगठन द्वारा स्कूल प्रशासन द्वारा भेजे गए मैसेज को जिसमें स्पष्ट रूप से टोपी हिजाब पहनने की छूट थी दिखाया गया तब स्कूल प्रशासन ने अपनी गलती स्वीकार की वही स्कूल प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं होगी। विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री द्वारा बताया गया की हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के आज से प्रारंभ किया हो रहा है और विद्यालय प्रशासन द्वारा पर ईद का कार्यक्रम करना बिल्कुल भी उचित नहीं है। जबकि बिद्यालय में 95? हिन्दू बच्चे है और उनको मदरसा जैसे तामीली शिक्षा दी जा रही है  जो कतई सही नहीं है  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधि दोवारा पाई तो उग्र बिरोध होगा और विधालय की मान्यता निरस्त करवाने के लिए बाध्य होगा

Files