'मुन्गा व हल्दी की खेती के लिए किसानों को करें प्रोत्साहित
'Encourage farmers to cultivate coral and turmeric
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
अनमोल संदेश, शहडोल
कलेक्टर तरूण भटनागर ने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में एपीसी की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल जिले में मुन्गा एवं हल्दी की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें।
उन्होंने कहा कि मुन्गा एवं हल्दी की खेती से होने वाले फायदों को भी किसानों को अवगत कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले में किये जा रहे मुन्गा की खेती के संबंध में जानकारी ली। जिस पर कलेक्टर को अधिकारियों ने अवगत कराया कि जिले में मुन्गा की खेती किसानों द्वारा की जा रही है और मुन्गा की खेती के लिए किसानों को सदस्य बनाया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि मुन्गा की पत्ती का उपयोग पाउडर बनाने के लिए किया जाता है जिसका उपयोग घुटने में दर्द, कुपोषण हटाने के लिए किया जाता है। कलेक्टर ने कहा कि मुन्गे की पत्ती का पाउडर जिले में ही बने इसके लिए मशीन स्थापित करने के लिए कार्य योजना बना लें। कलेक्टर ने एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत हल्दी की खेती की जानकारी ली। कलेक्टर ने हार्डिकल्चर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में किसानों को समुचित मात्रा में हल्दी के बीज उपलब्ध हो इसके लिए किसानों की सूची बना लें। कलेक्टर ने बैठक में हल्दी एवं मुन्गा की उत्पादन, क्रय एवं विक्रय के संबंध में अन्य जानकारिया भी प्राप्त की। कलेक्टर ने मंडी अधिकारी को निर्देश दिए की हल्दी के व्यापारियों की सूची बनाए और विक्रय के लिए प्लेटफॉर्म चिन्हित कर लें।
कलेक्टर ने अरहर के पूसा जवाहर बीज और बायो फोर्टिफाइड व्हीट के बीज तैयार करने के लिए सक्षम किसानों को चिह्नित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कोदो कुटकी के उत्पादन के लिए भी किसानों को जागरूक करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को मौसम एप के प्रति जागरूक कर मोबाइल में मौसम एप को डाउनलोड करवाए तथा किसानों को मौसम एप का महत्व बताए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, उप संचालक कृषि आर.पी. झारिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Files
What's Your Reaction?






