मतदाता महोत्सव 2023 में सारंगढ़ के स्टॉल का अवलोकन

सारंगढ़ बिलाईगढ़ः भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने शुक्रवार को रायपुर के बूढ़ातालाब परिसर में "मतदाता महोत्सव 2023 प्रदर्शनी, चिन्हारी लोकतंत्र के" का फीता काटकर शुभारंभ किया...प्रदर्शनी में सारंगढ़ बिलाईगढ़ के स्टॉल में मतदाता जागरूकता अभियान को फ़ोटो प्रदर्शनी के साथ प्रदर्शित किया गया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के स्टाल में "मोर भइया वोट देवइया" के स्लोगन वाली राखी और मतदाता नारा "सारंगढ़ बिलाईगढ़, सबो जाबो वोट देहे बर" का अवलोकन भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों श्री राजीव कुमार अनूप चंद्र पांडेय, अरूण गोयल, हृदेश कुमार, धर्मेन्द्र शर्मा और नितेश व्यास, मनोज कुमार साहू और आर.के. गुप्ता, अजय भादू, बी नारायणन, यशवेंद्र सिंह, अशोक कुमार, एन.एन. बुटोलिया, एस.बी. जोशी, अनुज चांडक और रितेश सिंह आदि ने किया। यह प्रदर्शनी एक सप्ताह के लिए आयोजित की गई है...रायपुर के महोत्सव में प्रदेश के जिलों के मतदाता जागरूकता अभियानों का प्रदर्शन किया जा रहा है...
Files
What's Your Reaction?






