बस्तर में फिर भड़की धर्मांतरण की चिंगारी

एक बार फिर बस्तर में धर्मांतरण की चिंगारी भड़की है...इस बार कोड़ेनार के मटकोट गांव में 2 समुदाय के बीच मारपीट और चाकूबाजी हुई है...बीते लंबे समय से बस्तर में धर्मांतरण को लेकर बवाल की स्थिति है। शनिवार की सुबह समुदाय विशेष के लोगों का आदिवासियों से विवाद हो गया। आरोप है कि इसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाले 3 लोगों ने एक आदिवासी किसान सीताराम मंडावी के कमर में चाकू से हमला कर दिया। आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि गांव में रहने वाले एक दर्जन इसाई परिवारों ने धर्म परिवर्तन के लिए इन लोगों पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। तनाव को देखते हुए गांव में भी बल तैनात कर दिया गया है...
Files
What's Your Reaction?






