आरोप पत्र भूपेश बघेल की सफलता का परिचायक

केंद्रीय मंत्री अमित
शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर 100 से ज्यादा आरोप लगाए
हैं...BJP के आरोप पत्र का कांग्रेस ने जवाब दिया
है...कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर जवाब
दिया...शुक्ला ने कहा 1 लाख करोड़ के आरोप वाले नेता आरोप पत्र जारी कर रहे हैं...बीजेपी छत्तीसगढ़
को बदनाम करने की साजिश कर रही है...ED और IT जो पटकथा लिख रही थी वहीं आरोपपत्र
में शामिल है... यह आरोपपत्र भूपेश बघेल की सफलता का भी परिचायक है...शुक्ला ने
आगे कहा कि BJP ने अपने आरोप पत्र में छत्तीसगढ़ी
को स्थान दिया है...जो छत्तीसगढ़ी अस्मिता को सम्मान दिलाने का प्रयास सफल हुआ...सरकार
ने राम वन गमन परिपथ माता कौशल्या मंदिर बनवाया...इसलिए यह आरोपपत्र भगवान राम और
माता कौशल्या के खिलाफ है...यह आरोपपत्र छत्तीसगढ़ी अस्मिता और सम्मान के खिलाफ है...यह
आरोपपत्र प्रदेश के लाखों किसानों के खिलाफ है...यह आरोपपत्र प्रदेश की स्वाभिमानी
जनता के खिलाफ है....
Files
What's Your Reaction?






