89 दिन बाद मंत्रालय में हुई मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक, लिए अहम निर्णय स्वास्थ्य विभाग में होगी 46491 नए पदों पर भर्ती, प्रमोशन वाली पोस्ट सीधे भरेंगे

Jun 12, 2024 - 12:14
 0  1
89 दिन बाद मंत्रालय में हुई मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक, लिए अहम निर्णय  स्वास्थ्य विभाग में होगी 46491 नए पदों पर भर्ती, प्रमोशन वाली पोस्ट सीधे भरेंगे
89 दिन बाद मंत्रालय में हुई मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक, लिए अहम निर्णय  स्वास्थ्य विभाग में होगी 46491 नए पदों पर भर्ती, प्रमोशन वाली पोस्ट सीधे भरेंगे

अनमोल संदेश, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में संपन्न हुई। इसमें कई अहम निर्णय लिए गए। स्वास्थ्य विभाग में 46491 नए पदों के सजृन को स्वीकृत करने की मंजूरी दी गई है। वहीं, डॉक्टरों के प्रमोशन के 607 पद सीधी भर्ती से भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लागू विद्युत दरों में राज्य शासन को सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। इससे सरकार पर 24,420 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा। 

यह होंगे नियम

मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की तरफ से निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अग्रिम सब्सिडी नहीं दी जाती है तो राहत देने का राज्य का निर्णय प्रभावी नहीं होगा और उपभोक्ता को आयोग की तरफ से निर्धारित दरों पर ही विद्युत प्रदाय की जाएगी। विनियमों के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा त्रैमासिक अग्रिम सब्सिडी दी जाना आवश्यक है। कैबिनेट के अनुसार  घरेलू उपभोक्ताओं को छह हजार करोड़ की सब्सिडी मिलती है। किसानों को सामान्य वर्ग को 13 हजार करोड़ और एससी-एसटी को 5 हजार करोड़ की सब्सिडी मंजूर की गई है। 

पीएमश्री हवाई पर्यटन सेवा कल से होगी शुरू, सीएम करेंगे फ्लैग ऑफ 

मध्यप्रदेश में पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा 13 जून से शुरू हो रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव फ्लैग ऑफ करेंगे। इसके बाद भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्ट होंगे। इसका किराया वंदे भारत ट्रेन के किराए के आसपास ही होगा। 

प्रदेश के रमणीय पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोडऩे के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने यह पहल की है। प्रदेश के 8 शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो को 6 सीटर वाले दो एयर क्राफ्ट्स के माध्यम से जोडऩे के लिए पीएमश्री हवाई पर्यटन सेवा का संचालन गुरुवार से शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 13 जून को भोपाल एयरपोर्ट पर पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के विमान को फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे।

गौशालाओं को करेंगे डेवलप

सीएम ने यह साल गोवंश रक्षा वर्ष के रूप में घोषित किया है। इसमें गौशालाओं को उन्नत करने, सड़क पर घूमने वाले गोवंश को गौशाला तक पहुंचाना, बीमार होने वाले गोवंश को उपचार की सुविधा देने और घायल गोवंश को अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसके लिए गौशालाओं को भी उन्नत किया जाएगा।  

आउटसोर्स से कर्मी रखने की मंजूरी 

प्रदेश के शासकीय और स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों एवं उनके साथ संबद्ध चिकित्सालयों के लिए आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाने वाले कर्मियों के लिए विभागीय समिति ने तैयार मापदण्डों पर स्वीकृति दी। कर्मियों में सफाई कर्मी, मल्टीपर्पज स्टाफ, जनरल डयूटी अटेंडेंट इत्यादि शामिल है।  

भोपाल गैस त्रासदी विभाग में डॉक्टरों की होगी प्रतिनियुक्ति...

भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग में अब भर्ती नहीं की जाएगी। इस विभाग में डॉक्टरों की कमी को प्रतिनियुक्ति से पूरा किया जाएगा। साथ ही विभाग के अधीन प्रशासित संविधा भर्ती नियम-2003 पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है।  

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow