स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ इंदौर कलेक्टर कार्यालय में एडीएम को दिया ज्ञापन

इंदौर : जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित कई स्वास्थ्य अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए न्यू ANS हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अनिरुद्ध रिछारिया ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय पर एडीएम को ज्ञापन दिया और कार्यवाही की मांग की है। राव क्षेत्र में स्थित उक्त अस्पताल के संचालक ने कहा कि कुछ बाहरी लोगों की मिलीभगत से इंदौर सीएमएचओ और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनके अस्पताल की मान्यता खत्म करने की धाम किया दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह काफी बड़ी धनराशि का नुकसान भी उठा चुके हैं। मंगलवार की जनसुनवाई में पहुंचे अस्पताल संचालक ने आत्म गौरव बैनल को ज्ञापन देते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
Files
What's Your Reaction?






