इंफाल में हवाई अड्डे के पास दिखी कुछ संदिग्ध चीज जिस कारण हवाई उड़ानों में हुई देरी

Nov 20, 2023 - 10:24
 0  1
इंफाल में हवाई अड्डे के पास दिखी कुछ संदिग्ध चीज जिस कारण  हवाई उड़ानों में हुई देरी

मणिपुर की राजधानी इंफाल के बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन काफी देर तक प्रभावित रहा। हवाई क्षेत्र में अज्ञात मानव रहित हवाई वाहन या ड्रोन देखे जाने के बाद ऐसे हालात बने।

 हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर को संदिग्ध ड्रोन या कोई अज्ञात उड़ने वाली चीज (यूएफओ) देखे जाने से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं। इस वजह से हवाई अड्डे को अलर्ट किया गया। बताया गया कि अलर्ट की वजह से दो उड़ानों को डायवर्ट किया गया और तीन अन्य में देरी हुई। करीब तीन घंटे बाद सेवाएं सामान्य हो सकीं।

हवाई अड्डे के निदेशक चिपेम्मी कीशिंग ने बयान जारी कर बताया कि इंफाल नियंत्रित हवाई क्षेत्र में एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु देखे जाने के कारण दो उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है। इस दौरान तीन उड़ानों के टेकऑफ में देरी हुई।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के एक अधिकारी ने बताया

उन्हें दोपहर 2.30 बजे सीआईएसएफ से एक संदेश मिला। इसमें बताया गया कि हवाई अड्डे के पास एक यूएफओ देखा गया है। शाम चार बजे तक यूएफओ सामान्य आंखों से भी हवाई क्षेत्र के पश्चिम की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था।

इंडिगो की भी  एक उड़ान भी हुई  प्रभावित

डायवर्ट की गई उड़ानों में कोलकाता से इंडिगो की एक उड़ान भी शामिल थी। इसे शुरुआत में ओवरहेड होल्ड करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, 25 मिनट के बाद इसे गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया। 

वायु सेना की पूर्वी कमान 

अधिकारी ने बताया कि शिलांग स्थित भारतीय वायु सेना की पूर्वी कमान को घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है। मणिपुर की सीमा नागालैंड, मिजोरम और असम से लगती है। इसके अलावा इसके पूर्व में म्यांमार के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा होती है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow