पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में गुटबाज़ी, आंतरिक कलह के लगाए आरोप,

Sep 5, 2024 - 14:53
 0  1
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में गुटबाज़ी, आंतरिक कलह के लगाए आरोप,

पिछले दिनों पाकिस्तान का रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश के हाथों पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एक और हार का गवाह बना.दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया और इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की यह सिरीज़ 2-0 से जीत ली.बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में भी मेज़बान पाकिस्तान को मात दी थी.यह पहला मौक़ा है, जब बांग्लादेश ने टेस्ट सिरीज़ में पाकिस्तान को हराया है.सिरीज़ में हार के कारण पाकिस्तान को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी नुक़सान उठाना पड़ा और टीम आठवें नंबर पर आ गई है.बांग्लादेश से मिली हार पर पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अफ़सोस जताया है और बेहतर तैयारी की बात कही है.

शान मसूद ने माफ़ी मांगते हुए कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फ़िटनेस पर और मानसिक तौर पर मज़बूत होने के लिए काम करना होगा. हम रेड बॉल क्रिकेट (यानी टेस्ट क्रिकेट) के लिए तैयार नहीं थे. हम इस फ़ॉर्मेट में 10 महीने का अंतराल नहीं कर सकते. हमें टेस्ट क्रिकेट पर मेहनत करनी होगी. उन गेंदबाज़ों को मौक़ा देना होगा, जो लगातार रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं."

मसूद माफ़ी मांग रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी, जानकार और प्रशंसक अपनी टीम के प्रदर्शन से ख़ुश नहीं हैं.पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व चैयरमैन रमीज़ राजा ने इस हार को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काला दिन बताया है और कप्तान शान मसूद से लेकर टीम के बाक़ी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठाया है.

रमीज़ राजा कहते हैं, "आख़िर पाकिस्तान को हुआ क्या है? जवाब शान मसूद को देना है क्योंकि कप्तान लीड करते हैं और कई जगहों पर शान मसूद से भूल-चूक हुई है. यंग कप्तान हैं, यंग बॉलिंग अटैक है लेकिन ये बॉलिंग अटैक को उन्होंने चुना है. शान मसूद को अपने प्रदर्शन के बारे में जवाब देना है."

वो कहते हैं, "मैं हमेशा मानता हूँ कि कप्तान अगर रन बना रहा है, तो चलिए आधी कहानी तो निपट जाती है. लेकिन आप रन भी नहीं बना रहे हैं और आप सिरीज़ हार जाएँ, वो भी बांग्लादेश से तो हेडलाइन्स बनती हैं. बाबर आज़म आउट ऑफ़ फ़ॉर्म हैं, सऊद शकील को तेज़ गेंदबाज़ी के साथ समस्या है. रिज़वान फ़ाइट करते हैं लेकिन कब तक फ़ाइट करेंगे."

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल का कहना है कि व्यक्तिगत एजेंडे के कारण पाकिस्तान टीम का इतना बुरा हाल हुआ है.

अकमल कहते हैं, "पाकिस्तान की टीम में असल लड़ाई है कि मैं कप्तान बन जाऊँ, मैं सब कुछ होल्ड कर लूँ, मेरी मर्ज़ी से क्रिकेट चले. वो टीमें जीतती हैं जो मैच विनिंग परफॉर्मेंस दिखाती हैं. यहाँ पर चल ये रहा है कि मैं इतना कर लूँ कि अगले मैच में मेरी जगह पक्की हो जाए."

क्या टीम में आंतरिक गुटबाज़ी है?

बीबीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लगातार गिरते प्रदर्शन और बढ़ती मुश्किलों को लेकर पाकिस्तान में जियो टीवी के स्पोर्ट्स एडिटर फै़ज़ान लखानी से बात की

फै़ज़ान कहते हैं, ''हमें अंदाज़ा था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम फ़िलहाल संघर्ष कर रही है. पर हमने कभी नहीं सोचा था कि घरेलू मैदान पर हम बांग्लादेश जैसी टीम से हार जाएंगे. टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश को कमज़ोर टीम माना जाता गया है. ये नतीजा चौंकाने वाला था.

वो आगे कहते हैं, ''स्किल सेट की कोई कमी नहीं है, पर खिलाड़ी पूरे मन से नहीं खेले. इसका असर पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों पर होगा, उनका अब इस खेल से दिल उठ जाएगा.'

क्या टीम में कोई आंतरिक कलह है? इस सवाल पर फैज़ान कहते हैं, '' हाँ, टीम में एकजुटता की कमी तो है. ये यूएसए में वर्ल्ड कप  दौरान भी देखा जा सकता था. अब सब अपने-अपने लिए खेल रहे हैं. अब आपस में टीम में वो बात नहीं है, जो किसी टीम को जीत दिलाती है. पर मैं इसके लिए किसी खिलाड़ी को दोष नहीं दूँगा, इसके लिए मैनेजमेंट ज़िम्मेदार है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ज़िम्मेदार है.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow