मशहूर अभिनेता प्रकाश राज नुश्किले बड़ी पोंजी स्कीम घोटाले में, ED के द्वारा भेजा गया समन

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने 100 करोड़ रुपये के कथित पोंजी स्कीम से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता प्रकाश राज (ED Summons Actor Prakash Raj) को समन जारी किया है।
ED ने भेजा नोटिस
बता दें कि पोंजी स्कीम घोटाले मामले में ईडी ने तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां छापा मारा था। प्रणव ज्वेलर्स की एडवरटाइजिंग यानी एंड्रोसेमेंट मशहूर अभिनेता प्रकाश राज करते हैं। ऐसे में छापेमारी के बाद अब जांच एजेंसी ने प्रकाश राज (ED Summons Actor Prakash Raj) को नोटिस भेजा है।
सर्च ओपरेशन के द्वारान कागज मिले
वहीं, ईडी सूत्रों के अनुसार, तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां PMLA के तहत सर्च ऑपरेशन के दौरान कई ऐसे कागजात मिले थे, जिसमें करीब 23 लाख 70 हजार रुपये के संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली थी। इतना ही नहीं, ईडी ने सर्च के दौरान 11 किलो 60 ग्राम सोने के गहने भी जब्त किए थे।
अभी तक अभिनेता ने जारी नहीं किया आधिकारिक बयान
बता दें कि प्रकाश राज इस कंपनी का चेहरा रहे हैं। हालांकि, मामला सामने आने के बाद उन्होंने चुप्पी साध ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रकाश राज को अगले सप्ताह चेन्नई में ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि ईडी की कार्रवाई तमिलनाडु पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (EoW) की एफआईआर पर आधारित है। अब देखते हैं कि अभिनेता कब अपना आधिकारिक बयान जारी कर सफाई देते हैं।
Files
What's Your Reaction?






