फिर पीएम मोदी ने बढ़ाया देश का मान, लेकिन कैसे ?

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित 15वें BRICS सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए हैं...सम्मेलन के पहले सेशन में प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स देशों
के नेताओं को संबोधित किया और इनके सामने पांच प्रस्ताव रखे...इसके बाद जब ग्रुप फोटो के लिए स्टेज पर पीएम मोदी पहुंचे तो
उन्होंने तिरंगे को जमीन पर रखा देखा...यहां अन्य देशों के झंडों को भी रखा गया था...इसका उद्देश्य सभी नेताओं को उनकी तय जगह बताना था...लेकिन पीएम मोदी ने तिरंगे को उठाया और अपनी जेब में रख लिया...उन्हें ऐसा करता देख दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल
रामाफोसा ने भी अपने देश के झंडे को जमीन से उठा लिया...।