EX CM चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार

EX CM चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को स्किल डेवलपमेंट घोटाले मामले में नंदयाल शहर से गिरफ्तार किया गया है...CID ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था...चंद्रबाबू को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह नंदयाल शहर में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद एक बस में आराम कर रहे थे...गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए नंदयाल अस्पताल ले जाया जाना था, लेकिन उनके मना करने के बाद कैंप साइट पर ही उनका मेडिकल चेकअप किया गया...यहां से उन्हें विजयवाड़ा कोर्ट में पेश किया जाएगा...

इधर उनके बेटे पारा लोकेश को पुलिस ने ईस्ट गोदावरी जिले से हिरासत में लिया है...लोकेश यहां पदयात्रा कर रहे थे। उन्हें विजयवाड़ा नहीं जाने दिया गया...

Files