35 लाख रुपये की ठगी, शातिरों ने इस तरह लिया बुजुर्ग को झांसे में

भोपाल : जानकारी के मुताबिक, अतुल कुमार जैन अरेरा कॉलोनी में रहते हैं. वे शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं. करीब तीन महीने पहले उनकी एक इंश्योरेंस पॉलिसी का समय पूरा हो गया था. इसमें उन्हें कुल 45 लाख रुपये का भुगतान मिलना था.उसी वक्त एक शख्स ने उन्हें फोन किया. शख्स ने अतुल से कहा कि वह मैच्योरिटी अमाउंट दिलाने में उनकी मदद करेगा. इसके लिए उसने 5500 रुपये फीस मांगी. पीड़ित अतुल ने ये रुपये यूपीआई के जरिये शख्स को ट्रांसफर कर दिए. इसके कुछ समय बाद ठगों ने उनसे जीएसटी चार्ज, बैंक फीस और अन्य प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 35 लाख रुपये ले लिए. आरोपियों ने पीड़ित को यह भी कहा कि अगर वे मैच्योरिटी अमाउंट को म्यूचुअल फंड में लगाते हैं तो हाई रिटर्न मिलेगा. इस तरह उन्होंने बुजुर्ग से 35 लाख रुपये ले लिए. इस बीच, पीड़ित को कुछ-कुछ शक होने लगा.उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क किया. तब पता चला कि इंश्योरेंस कंपनी के पास उनका पैसा पहुंचा ही नहीं है. इसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस को साइबर ठगी की शिकायत की. उनकी शिकायत पर पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. अब पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर ठगों की लोकेशन का पता लगा रही है. पुलिस उन बैंक अकाउंट का भी पता लगा रही है, जिसमें रुपये ट्रांसफर हुए. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर, बुजुर्ग अतुल जैन और उनका परिवार इस ठगी से आहत हैं.