दुबई में दिवाली मनाएगी प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा

Oct 26, 2024 - 14:34
 0  0
दुबई में दिवाली मनाएगी प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा

नई दिल्ली. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ कंटेस्टेंट और प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. इस बार मन्नारा चोपड़ा भारत में नहीं बल्कि दुबई में दिवाली मनाएंगी. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फैंस को ये जानकारी दी है.

मन्नारा चोपड़ा ने इंस्टा स्टोरीज पर एक फोटो और दो क्लिप शेयर की हैं. तस्वीर में वह फ्लाइट में हैं और उनके हाथ में टिकट टू दुबई है. क्लिप में मन्नारा चोपड़ा शॉर्ट ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज में कार में बैठती देखी जा सकती हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आपके बालों में सोना, आपकी ड्रेस में सफेदी, आपके दिल में मुस्कान, बस यही तरीका है, जिसे लेकर आप आगे बढ़ते हैं.’

इसके बाद मन्नारा चोपड़ा ने दुबई में म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर का एक वीडियो शेयर किया. क्लिप में वह लिफ्ट में हैं और कैप्शन दिया है, ‘लॉन्ग ड्राइव और कार में चाय, लेकिन ये सब कुछ इस दिवाली दुबई में.’

मन्नारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने 40 विज्ञापनों में काम भी किया है. एक्टिंग से पहले उन्होंने एक फैशन डिजाइनर और सहायक कोरियोग्राफर के रूप में काम किया, जहां उन्होंने हिप हॉप और बेली डांसिंग की ट्रेनिंग ली. साल 2014 में मन्नारा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. तेलुगू, तमिल, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow