विजयादशमी पर धार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया का शस्त्र पूजन

धार : विजयादशमी के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धार में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सभी को पर्व की शुभकामनाएं दीं।
शस्त्र पूजन के बाद मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, "विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह पर्व हमें समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने का संदेश देता है। हमें अपने कर्तव्यों को निभाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लेना चाहिए।"
उन्होंने धार जिले की धरती की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भूमि हमेशा वीरता और साहस का परिचय देती रही है। "इस पवित्र धरती पर विजयादशमी जैसे महापर्व पर शस्त्र पूजन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। राज्य सरकार हमेशा जनता जनार्दन के साथ खड़ी है।"
इस अवसर पर मंत्री ने सभी नागरिकों से विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए समाज में सद्भाव और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, विधायक श्रीमती नीना वर्मा, विधायक श्री कालू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।विजयादशमी का यह पर्व हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, और मंत्री विजयवर्गीय के संदेश ने इस पर्व की महत्ता को और बढ़ा दिया है।
Files
What's Your Reaction?






