ChatGPT से लिखवाया अपना डेटिंग ऐप बायो

ChatGPT से लिखवाया अपना डेटिंग ऐप बायो

ChatGPT से लिखवाया अपना डेटिंग ऐप बायो

 42 वर्षीय एक शख्स ने ChatGPT से ‘The Most Unattractive Tinder Bio‘ लिखने की मांग की, वो दिखाता है कि शख्स डेटिंग से किस कदर निराश हो चुका था.आज के दौर में डेटिंग ऐप्स पर सही पार्टनर की तलाश करना लोगों के लिए आम हो गया है, लेकिन हालांकि, एआई ने जो बायो तैयार किया उसे पढ़कर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.

ChatGPT ने शख्स का जो डेटिंग बायो लिखा है, उसे पढ़कर यकीन मानिए आपको शोले फिल्म का ‘जय’ याद आ जाएगा जो बसंती की मौसी के सामने अपने दोस्त वीरू का रिश्ता लेकर जाता है. एआई द्वारा बनाया गया बायो न सिर्फ अनाकर्षक था, बल्कि लोटपोट कर देने वाला भी था. यह बायो इस बात को दर्शाता है कि कैसे शख्स ने खुद को और अपनी जीवनशैली को मजाकिया तरीके से प्रस्तुत किया.

रेडिट पोस्ट के अनुसार, एआई ने बायो में लिखा कि आलू जैसा दिखने वाला 42 वर्षीय शख्स, जिसे हर चीज में शिकायत रहती है. मुझे ऐसे पार्टनर की तलाश है, जो मेरी 12 बिल्लियों की परवाह न करे और मेरे पैरों के नाखून की कतरन के कलेक्शन को झेल सके. वहीं, नहाना मुझे पसंद नहीं और डिओडरेंट से मेरा दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं.एआई ने आगे लिखा, एक्सपायर्ड पैक्ड फूड का लुत्फ उठाते हुए यूट्यूब पर कॉन्सपिरेसी थ्योरी वीडियो देखना मेरे लिए एक आइडियल डेट होगी. इस दौरान मैं सिर्फ अपनी एक्स के बारे में ही बात करूंगा, और हां…मैं अपनी मम्मी के साथ रहता हूं. एआई ने आखिर में लिखा कि अगर तुम मेरे काबिल नहीं हो तो फिर लेफ्ट स्वाइप कर सकती हो.

Files