रिश्वत लेते हुए पकड़ाए BSNL भोपाल में पदस्त जीएम सीबीआई में हुई शिकायत 15000 की रिश्वत मैग रहे थे

रिश्वत लेते रगो हाथ पकड़ाए BSNLके जनरल मैनेजर
जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर अनुरोध साहू ने सीबीआई ऑफिस में उनसे रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।सीबीआई ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में पदस्थ जनरल मैनेजर (GM) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जनरल मैनेजर अपने ही अधीनस्थ अधिकारी से 15,000/- रुपये की रिश्वत ले रहे थे।
JTO ने GM के खिलाफ की थी CBI में शिकायत
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने बीएसएनएल के जीएम महेंद्र सिंह को अपने अधीन काम करने वाले जेटीओ अनुरोध साहू से 15000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर अनुरोध साहू ने सीबीआई ऑफिस में उनसे रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
Files
What's Your Reaction?






