मेंटेनेंस के चलते आज दो दर्जन रहवासी क्षेत्रों में 4 से 8 घंटे बत्ती गुल

अनमोल संदेश, भोपाल
मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर वृत्त में विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस और अन्य निर्माण कार्यों के चलते बुधवार को दो दर्जन से अधिक रहवासी क्षेत्रों में चार से आठ घंटे बिजली सप्लाई अवरुद्ध रहेगी। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक शहर वृत्त द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार बुधवार को देवकी नगर, पन्नानगर, फिजा कालोनी, बीडीए कालोनी, सिल्वर स्टेट, प्राइड सिटी, स्प्रिंग वेली एवं आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से 4 बजे तक 6 घंटे, गोंदरमऊ गांव, दानिश हिल्स, कान्हाकुंज, आशीर्वाद कालोनी, फाइन कैम्पस एवं आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे, भारत भवन, यूनिसेफ, राजीव गांधी, अम्बेडकर हॉस्टल एवं आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे 4 घंटे तथा न्यू अमलतास कालोनी, नहर वाली पट्टी, न्यू फ्रेंड्स सोसायटी, काली मंदिर एवं आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक यानि 8 घंटे बिजली गुल रहेगी।