अलविदा सीमा देव, दिग्गज एक्ट्रेस का निधन

Aug 24, 2023 - 11:31
 0  1
अलविदा सीमा देव, दिग्गज एक्ट्रेस का निधन

आनंद और कोरा कागज जैसी कई फिल्मों में काम करने वाली मशहूर एक्ट्रेस सीमा देव का निधन हो गया है…80 की उम्र में सीमा देव ने अंतिम सांस लीसीमा के निधन से सिनेमा की दुनिया में सन्नाटा पसर गया हैफैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं…रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सीमा लंबे समय से बीमार चल रही थीं…पिछले 3 सालों से एक्ट्रेस अल्जाइमर की बीमारी से भी पीड़ित थीं…बीमारियों से जंग लड़ते हुए उन्होंने अपने बांद्रा वाले घर में आज सुबह दम तोड़ दिया है…उनके बेटे और फिल्म मेकर अभिनय देव ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि कीउन्होंने बताया कि दिवंगत एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किया जाएगा

 

80 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
बता दें कि सीमा देव ने मराठी फिल्मों के अलावा कई हिंदी फिल्मों में काम किया था...उन्होंने अपने पूरे करियर में 80 से ज्यादा फिल्में कीं...एक्ट्रेस ने 1960 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म मिया बीवी राजी से की थी...इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद में उनकी भाभी का किरदार निभाया था...साथ ही उन्होंने कोशिश और कोरा कागज जैसी फिल्मों में भी काम किया था...उन्हें आखिरी बार 2021 की मराठी फिल्म जीवन संध्या में देखा गया था...।




Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow