महाकाल पुजारियों ने किसे भेजा नोटिस ?

फिल्म OMG-2 की
मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है...फिल्म मेकर्स को महाकाल मंदिर के पुजारियों ने लीगल नोटिस भेजा है..उनका कहना
है कि फिल्म में भगवान शिव का रूप गलत तरीके से दिखाया गया है..उन्हें बाजार में
दुकान से कचोरी खरीदते दिखाया गया है। यह भगवान शिव के श्रद्धालुओं को आहत करता है...नोटिस में कहा गया है कि लेटर मिलने के 24 घंटे के अंदर अपमानजनक दृश्यों को हटाया जाए..सार्वजनिक
रूप से माफी मांगें.. महाकाल मंदिर
के पुजारियों ने पहले भी आपत्ति जताई है। पुजारियों का कहना है कि इस फिल्म से
महाकाल मंदिर में शूट किए गए सभी दृश्य को तत्काल हटा लेना चाहिए। फिल्म को अगर ए
सर्टिफिकेट दिया गया और अश्लीलता परोसने के साथ महाकाल मंदिर के शॉट्स दिखे तो
देशभर में फिल्म निर्माता, निर्देशक और एक्टर अक्षय कुमार के खिलाफ प्रदर्शन
होगा। FIR भी दर्ज कराई जाएगी...
Files
What's Your Reaction?






