न्यायधानी में डबल मर्डर, गर्लफ्रेंड से मिलने गया था युवक

बिलासपुर में डबल
मर्डर केस का सामने आया है…घटना बुधवार देर रात की है... युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था...जब उसने
लड़की के घर का पता पूछा तो वहां मौजूद 6 बदमाशों ने हमला
कर उसकी हत्या कर दी...आरोपियों ने वारदात में शामिल अपने ही एक साथी पर हत्या का
इल्जाम कबूलने का दबाव बनाया... नहीं मानने पर उसकी हत्या कर दी...एक का शव सड़क पर
तो दूसरे का झाड़ियों में मिला है... मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर
लिया है....और पूछताछ की जा
रही है....