लोकतंत्र का महापर्व: जिले की तीन विधानसभा में लगभग 68 प्रतिशत हुआ मतदान

Apr 27, 2024 - 12:21
 0  2
लोकतंत्र का महापर्व: जिले की तीन विधानसभा में लगभग 68 प्रतिशत हुआ मतदान

अनमोल संदेश, नरसिंहपुर

लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ वोट डाला।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में 26 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान किया गया। जिले की तीनों विधानसभाओं में लगभग 68 प्रतिशत मतदान हुआ। 

कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान: लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत संसदीय क्षेत्र क्रमांक 17- होशंगाबाद के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में मतदान 26 अप्रैल को सम्पन्न हुआ। कलेक्टर जिला एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने हायर सेकेंडरी मिशन एक्सीलेंस स्कूल नरसिंहपुर में बनाये गये मतदान केन्द्र में मतदान किया। 


अपर कलेक्टर ने भी किया मतदान 

सीईओ जिला पंचायत दलिप कुमार ने सपत्नीक ने एचसी मिशन स्कूल नरसिंहपुर में बनाये गये मतदान केन्द्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंजली शाह ने भी एमएलबी स्कूृल नरसिंहपुर में बनाये गये मतदान केन्द्र क्रमांक 195 में मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow