बांद्रा टर्मिनल से रीवा के बीच चलेगी एक अनारक्षित स्पेशल

अनमोल संदेश, जबलपुर
ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनल रीवा- बांद्रा टर्मिनल के मध्य 9 ट्रिप के लिए रेल प्रशासन द्वारा एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी मंडल के जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस सम्बन्ध में सीनियर डी सी एम श्री विश्व रंजन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09129 बांद्रा टर्मिनल रीवा- बांद्रा टर्मिनल ट्रेन दिनांक 02.05.2024 से 27.06.2024 (प्रत्येक गुरुवार) को बांद्रा टर्मिनल स्टेशन से सुबह 04.30 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन रात को 01.35 बजे जबलपुर स्टेशन से होकर सुबह में 7 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09130 रीवा- बांद्रा टर्मिनल-रीवा ट्रेन दिनांक 03.05.2024 से 28.06.2024 (प्रत्येक शुक्रवार ) को रीवा स्टेशन से 11.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शनिवार को दोपहर 12.15 बजे बांद्रा टर्मिनल स्टेशन पर पहुंचेगी। यह गाड़ी पूर्णता अनारक्षित श्रेणी की गाड़ी होने के कारण आम लोगो के लिए यात्रा सुखद रहेगी. इस गाड़ी में 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी के बांद्रा टर्मिनल से प्रारंभ होकर दोनों दिशाओं में वापी, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशन पर रुकेगी।