मेरे पिताजी अच्छे, लेकिन कान के कच्चे: दिनेश विधायक बोले- उसकी आदतें बिगड़ गई हैं

Apr 9, 2024 - 15:20
 0  1
मेरे पिताजी अच्छे, लेकिन कान के कच्चे: दिनेश  विधायक बोले- उसकी आदतें बिगड़ गई हैं

अनमोल संदेश, भोपाल

पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक के छोटे बेटे दिनेश लोधी एक बार फिर अटपटा बयान देकर अपने पिता के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं। विधायक पुत्र का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भाजपा विधायक प्रीतम लोधी अपने पुत्र की वजह से फिर सुर्खियों में हैं। बेटे ने अटपटा बयान देकर विधायक पिता की किरकिरी करवा दी है। हालांकि प्रीतम अपने पुत्र से कोई वास्ता न रखने का ऐलान कर चुके हैं। ग्वालियर जिले के जलालपुरा निवासी प्रीतम लोधी पिछोर विस सीट से भाजपा विधायक हैं। उनके छोटे बेटे दिनेश लोधी उनकेे लिए लगातार मुसीबत बने हुए हैं।   विधायक पुत्र का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दिनेश कह रहे हैं कि एक माह में सब समस्याएं दूर कर दूंगा। कल जो कांग्रेस में थे, वे आज भाजपा में आकर खूब धन कमा रहे हैं। ये लोग 10-10 लाख रुपए में भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं. हरिभान और इंदल नाम के लोग पैसे लेकर सदस्यता दिला रहे हैं। मेरे पिताजी वैसे तो बहुत अच्छे हैं, लेकिन कान के कच्चे हैं. 

दिनेश कर चुके  हैं कुचलने का प्रयास 

इस सिलसिले दिनेश लोधी के पिता और भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का कहना है कि आप सब जानते हैं कि  बेटे दिनेश की आदतें बिगड़ गई हैं, वरना कोई अपने पिता के बारे में ऐसा कहेगा क्या, बता दें कि इससे पहले विधायक पुत्र दिनेश ने बीते दिसंबर के आखिर में अपने पड़ोसियों को ही स्कॉर्पियो से कुचलना की कोशिश कर चुके हैं। गनीमत रही कि पड़ोसी स्कॉर्पियो की चपेट में आने से से बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके घर के बाहर खड़ी हुई एक्टिवा गाड़ी स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई। शिकायत मिलने पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने विधायक के बेटे को गिरफ्तार भी कर लिया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है।    

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow