ग्वालियर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा बेईमानी करती है, गड़बड़ी करती है

Nov 8, 2023 - 09:14
 0  1
  ग्वालियर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा बेईमानी करती है, गड़बड़ी करती है

मप्र विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं, 17 नवंबर को मतदान होना है लेकिन उससे पहले एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा कांग्रेस ने उठा दिया है, ग्वालियर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट की बेईमानी हमने इस बार नहीं होने दी, ये ईवीएम में भी गड़बड़ी करती है इसे रोकना है, क्योंकि हमें ईवीएम पर भरोसा नहीं है, उन्होंने टिकट नहीं मिलने से नाराज और घर बैठे कांग्रेस नेताओं को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उनके लिए दिग्विजय सिंह के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं ।

घर बैठे नेताओं पर भड़के दिग्विजय, तुम्हारे लिए मेरे घर के दरवाजे बंद 

पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह आज ग्वालियर चंबल के दौरे पर हैं, उन्होंने ग्वालियर जिले की ग्वालियर विधानसभा के प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया, यहाँ उन्होंने उन नाराज नेताओं की अच्छे से क्लास ले ली जो टिकट मांग रहे थे और नहीं मिलने से नाराज होकर घर बैठे हैं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा बेईमानी करती है अभी भी ईवीएम पर शक है क्योंकि इसमें वोट बढ़ सकता है और भाजपा ऐसा कर सकती है, इसलिए ऐसा न हो इसका ध्यान आपको रखना है , शक होने पर तत्काल शिकायत करना है, मशीन की संख्या और रजिस्टर की संख्या अलग हो तो रीपोलिंग की मांग करो, आपने ये हेराफेरी रोक लो तो कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता ।


दिग्विजय सिंह ने कहा

ये लड़ाई मजदूर और मालिक की लड़ाई, क्योंकि भाजपा ने सबसे ज्यादा नुकसान मजदूरों का किया है इनसे तो भारतीय किसान यूनियन भी नाराज है , कोई यूनियन बना नहीं सकता सारे अधिकारी छीन लिए, मजदूरों के 44 कानून खत्म कर दिए गद्दार और वफादार के बीच है धन बल और जन बल के बीच में है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow