आलोक शर्मा को हराने की साजिश की आशंका, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सांसद की मौजूदगी में गिराई यादव समाज के श्मशान घाट की दीवार

Apr 24, 2024 - 13:38
 0  2
आलोक शर्मा को हराने की साजिश की आशंका, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सांसद की मौजूदगी में गिराई यादव समाज के श्मशान घाट की दीवार

अनमोल संदेश, संतनगर

राजधानी भोपाल के न्यू जेल रोड स्थित ग्राम नयापुरा में कल सोमवार की रात में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने यादव समाज के श्मशान घाट की दीवार ढहाने स्वयं सामने खड़े रहकर जेसीबी चलवा दी। जी हां, वक्त निकलते ही जिनके वोटों से धन-नाम और संपदा हासिल की, आज उनके ही साथ अभद्रता और जेसीबी चढ़ाने की मंशा से अपने बाउंसरों के साथ करोंद-आशाराम चौराहे के बीच स्थित नयापुरा में शासकीय जमीन कब्जाने की कुत्सित चाल का बड़ा मामला सामने आया है। गांव का वह श्मशान घाट जिसमें यादव समाज की 15 पीढ़ी का दाह-संस्कार एवं मृत मासूम बच्चों को दफनाया जाता रहा है, उसेे सुरक्षित करने के उद्देश्य से ग्रामीणजन आपस में चंदा इकट्ठा करके बाउंड्री वाल का निर्माण करा रहे थे। बताया जाता है कि सोमवार को भी दिन में श्मशान घाट की दीवार का काम चल रहा थी, जिसकी जानकारी लगने पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एसडीएम एवं तहसीलदार, पटवारी को भेजकर काम रुकवा दिया। काम रुकने के बाद क्षेत्रवासी सांसद से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और निवेदन करना चाहा तो उन्होंने मुलाकात नहीं की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भोपाल यात्रा एवं रोड शो के पहले आनन-फानन में जेसीबी से दीवार ढहा दी। इस मौके पर बड़वाई एवं नयापुरावासी मौके पर पहुंचे और उन्होंने विरोध किया तो उन्हें हटाने के लिए बाउंसर से हाथापाई करवाई और उन पर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश की।

सांसद की शवयात्रा निकालकर जताया विरोध

अपनी ही जनप्रतिनिधि द्वारा ग्रामीणों की सार्वजनिक और अनिवार्य सुविधा को ध्वस्त करने के विरोध में नयापुरा और बड़वई के ग्रामवासियों ने मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफनारेबाजी की और विरोध स्वरूप सांसद की शवयात्रा निकालकर नयापुरा तिराहे पर उनका दाह संस्कार कर दिया। स्थानीय निवासी प्रेम यादव, अजब सिंह, शिवनारायण, गेंदालाल, अमरसिंह, मुन्नालाल, चुन्नीलाल, काशीराम, हरिप्रसाद, रामजीवन, कालूराम, गोविद, गब्बर, राकेश, नरेश, सोनू, सुनील, बब्लू, जितेन्द्र, ओम ठाकुर, बाबूलाल, राजकुमार, गणेशराम, रवि, मंगीलाल आदि ने कहा कि सांसद यहां सरकारी जमीन पर स्वयं कब्जा करना चाहती हैं और इसी मंशा ने उन्होंने इस कृत्सित घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी यादव हैं और आज उनके समाज की सैकड़ों वर्ष पुरानी विरासत पर इस तरह तानाशाहीपूर्ण ढंग से कब्जा किया जा रहा है, जिसे समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

भाजपा प्रत्याशी शर्मा को हराने की साजिश

ग्रामीणों ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जो इस क्षेत्र की सांसद रह चुकी हैं, उन्हें इस बार सांसद का टिकट नहीं मिलने से वह बौखलाई हुई हैं और संभवत: वर्तमान भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा को हराने की साजिश के तहत प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो से दो दिन पहले इस घटना को अंजाम देकर स्वयं को हाईलाइट करना चाहती हैं। हालांकि यह घटना पूरे क्षेत्र में जनचर्चा का विषय बन गई है कि जिन्होंने पांच साल पहले अपने कीमत वोट से साध्वी जी को सांसद बनाया, उन्हीं ने आज टिकट न मिलने पर अपने वोटरों के खिलाफ षड्यंत्र शुरू कर दिये हैं। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow