हाईस्कूल में चार कमरे, एक कमरा, गैलरी पर प्राइवेट ठेकेदार का कब्जा, कैसे पढ़े 276 विद्यार्थी

मुरैना. परीक्षाएं नजदीक आने वाली हैं, विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था चरम पर हैं लेकिन शासकीय नवीन हाईस्कूल क्रमांक एक में साइकिल कारोबार के चलते 276 विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वहीं खुले में पड़ी सैकड़ों साइकिल बारिश में भींग रही हैं।
नेहरू पार्क रोड मुरैना पर संचालित शासकीय नवीन हाईस्कूल में एक शाला एक परिसर है। यहां प्राइमरी व माध्यमिक विद्यालय भी संचालित हैं। यहां प्राइमरी स्कूल 75, मिडिल स्कूल में 103 और हाईस्कूल में 98 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। हाईस्कूल के लिए चार कमरे हैं, उनमें से एक कमरा, गैलरी और परिसर साइकिल ठेकेदार ने कब्जा लिया है। यहां एक कमरे में साइकिल के पुर्जे भरे हैं। गैलरी में पुर्जे कसकर साइकिल तैयार की जा रही है और तैयार करके उनको परिसर में खड़ा किया जा रहा है। यहां गैलरी में साइकिल कसते समय और उनको उठाकर बाहर खड़ी करते समय छात्र छात्राओं की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मजबूरन हाईस्कूल के विद्यार्थियों को मिडिल स्कूल के कक्षों में बैठाना पड़ रहा है।
परिसर में पसर रही है गंदगी
सरकार इन दिनों 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चला रही है। लेकिन शासकीय हाईस्कूल परिसर में साइकिल ठेकेदार का काम बड़े स्तर पर चल रहा है, जिसके चलते परिसर में गंदगी पसर रही है। इस कार्य के चलते अभियान को पलीता लगाया जा रहा है।
प्राचार्य की आपत्ति के बाद भी रखवाया सामान
शासकीय हाईस्कूल की प्राचार्य द्वारा आपत्ति जताई थी कि यहां साइकिल रखीं जाएंगी तो शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होगी, पहले से ही हमारे पास जगह कम है लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने मौखिक आदेश देकर साइकिल के पुर्जे यहां रखवा दिए गए। इके चलते अव्यवस्था फैल रही है।
साइकिल तैयार करने का काम ठेकेदार का
विभागीय सूत्रों से पता चला है कि डीपीआई भोपाल से लुधियाना के जिस ठेकेदार को साइकिल वितरण का काम दिया है, उसकी स्वयं की जिम्मेदारी है कि साइकिल कहां रखनी हैं, कैसे तैयार करनी हैं। इसके लिए शासन की कोई जिम्मेदारी नहीं हैं। लेकिन अधिकारियों की मेहरबानी से स्कूल घेरे हुए हैं।
कथन
साइकिल रखने को लेकर हमने आपत्ति दर्ज कराई थी। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के मौखिक आदेश पर साइकिल स्कूल परिसर में रखवाई गई हैं। आवाज होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं गंदगी पसर रही है। मैं वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख रही हूं।
आरती अग्रवाल, प्राचार्य, शासकीय नवीन हाईस्कूल
यह बात सही है कि लुधियाना के प्राइवेट व्यक्ति को डीपीआई भोपाल से ठेका दिया गया है। डीइओ ने कहा कि इनका सामान रखवा दो, इसलिए स्कूल में सामान रखवा दिया है। 15 दिन का और काम है फिर कक्ष खाली करवा दिया जाएगा। मुरैना विकासखड में 1100 साइकिल वितरण होनी हैं।
अनूप त्रिपाठी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मुरैना
Files
What's Your Reaction?






