कोटा से इस महीने आत्महत्या का तीसरा मामला ,, जेईई की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ने पंखे से लटककर ली अपनी जान

राजस्थान के कोटा से इस महिने तीसरी बार आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बता दें जेईई की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक अभ्यर्थी ओडिशा का निवासी है जो अप्रैल 2024 से कोटा में रह कर जेईई की तैयारी कर रहा था। एएसआई लाल सिंह तंवर ने बताया कि सूचना मिली थी कि अंबेडकर कॉलोनी स्थित जैन विला रेजीडेंसी हॉस्टल में जेईई के छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसके साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि हॉस्टल मालिक राजेंद्र जैन के अनुसार अभिजीत अप्रैल 2024 से इसी हॉस्टल में रह रहा था। वह जेईई की तैयारी कर रहा था। 15 जनवरी को अभिजीत से किराए को लेकर बात हुई थी।
उस दौरान उसने कहा था कि वह एक महीना और यहीं रहेगा। 16 जनवरी को रात 8 बजे जब मेस वाला (सोनू यादव) टिफिन देने आया तो अभिजीत ने दरवाजा नहीं खोला। इसके तुरंत बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो अभिजीत पंखे से लटका हुआ मिला।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोटा में 2025 के पहले महीने में छात्र आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। इससे पहले 7 जनवरी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नीरज जाट (19) ने जवाहर नगर इलाके में अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।वहीं आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
Files
What's Your Reaction?






