इंदौर में दौड़ने वाली मेट्रो की पहली झलक

इंदौर में मेट्रो ट्रेन के लिए पहला इंतजार खत्म हो गया है...मेट्रो के 3 कोच बुधवार देर रात इंदौर लाए गए...गुरुवार सुबह 11 बजे मेट्रो के पहले कोच को ट्रैक पर उतार दिया गया...यहां पहले कोच को 100 मीटर चलाकर देखा गया...उसके बाद दूसरे कोच को लाया गया है...मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर को इसका ट्रायल प्रस्तावित है...सीएम शिवराज ने ट्वीट कर ये जानकारी की है...ट्रेन का ट्रायल रन गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर एरिया के 5.9 किलोमीटर ट्रैक पर होगा...इस रूट पर 5 स्टेशन आएंगे, जिनका काम चल रहा है... हालांकि सरकार का दावा है कि जून 2024 तक गांधी नगर से रेडीसन चौराहे तक का सफर आम लोग कर सकेंगे..यह सफर 17 किमी लंबा होगा...।
सात दिन पहले चले थे गुजरात से
7 दिन पहले कोच 800 किलोमीटर दूर गुजरात के सांवली स्थित प्लांट से ट्राले पर भेजे गए थे...मंगलवार रात तक कोच इंदौर से 120 किलोमीटर दूर थे और बुधवार रात तक ये दूरी भी पूरी कर ली गई...फिर इन तीनों कोच को बड़े कंटेनर में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से लाया गया...कोच 60-60 टन वजनी है। गुरुवार को इन्हें पूजा-पाठ कर सीमेंटेड प्लेटफॉर्म पर उतारा गया, उसके बाद रेलवे ट्रैक पर लाकर खड़ा किया गया है...कवर पूरी तरह ढांककर रखा गया है...।
Files
What's Your Reaction?






