शिवराज कैबिनेट में भोपाल दक्षिण-पश्चिम बायपास को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई...जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है...शिवराज कैबिनेट ने भोपाल दक्षिण-पश्चिम बायपास को मंजूरी दे दी है…3 हजार करोड़ रुपए की लागत से इस प्रोजेक्ट से हर रोज 10 लाख लोगों को फायदा मिलेगा…यह बायपास होशंगाबाद रोड और भोपाल-इंदौर रोड को जोड़ेगा…इस बायपास से जबलपुर-नर्मदापुरम से इंदौर-मुंबई जाने वाले वाहनों की दूरी करीब 25 किमी कम होगी…यह एक बड़े कॉरिडोर के रूप में भी काम करेगा…बायपास बनने के बाद राजधानी में ट्रैफिक का दवाब तो कम होगा ही, साथ में करीब 85 गांवों में भी विकास के रास्ते खुलेंगे...करीब 15 साल से इस प्रोजेक्ट की मंजूरी का इंतजार था...यह बायपास मंडीदीप के पहले से शुरू होकर कोलार रोड होते हुए फंदा के पास देवास-इंदौर मार्ग से जुड़ेगा..जिसमें 1 रेलवे ब्रिज, 2 फ्लाइओवर और 15 अंडरपास बनेंगे...नया बायपास हुजूर विधानसभा के अधिकांश क्षेत्र को कवर करते हुए तैयार होगा...जिसके निर्माण से न केवल हुजूर में आवागमन सुविधाजनक बनेगा, बल्कि हुजूर में रोजगार और व्यापार के नए अवसर बनेंगे...इसके निर्माण की मांग कई साल से की जा रही थी...।
इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
सितंबर में बिजली
का बिल जीरो आएगा।
सावन के महीने में
बहनों को मिलने वाला गैस सिलेंडर 450 में मिलेगा कैबिनेट
ने दी मंजूरी।
आशा पर्यवेक्षक के
सम्बंध में राशि बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी।
रीवा में जवा नया
अनुभाग बना , कैबिनेट ने दी मंजूरी।
पश्चिम भोपाल
बायपास के निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी।
Files
What's Your Reaction?






